The International Suspension Bridge at Dharchula has been reopened for three days. So that Nepali citizens getting Indian pension can go to banks and withdraw money. This bridge has been opened for 5 hours from 9 am to 2 pm from 21 oct to 23 oct. This pension will be given only to the retired Indian employees of Nepal, who worked in the Indian Army and other departments.
धारचुला में इंटरनेशनल सस्पेंशन ब्रिज को तीन दिनों के लिए फिर से खोल दिया गया है। ताकि भारतीय पेंशन पाने वाले नेपाली नागरिक बैंकों में जाकर पैसे निकाल सकें। ये ब्रिज 21 oct से 23 Oct तक सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक यानी की 5 घंटे के लिए खोला गया है। ये पेंशन केवल नेपाल के भारतीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगी, जिन्होंने भारतीय सेना और अन्य विभागों में कार्य किया था.
#InternationalSuspensionBridge #Dharchula #NepalPaakBorder